दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
एक आरोपी गिरफ्तार।
सिरसा………… पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ डबवाली पुलिस टीम ने एक पी.ओ.को काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ डबवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान धनाराम पुत्र बंसीलाल निवासी प्रेमनगर, मंडी डबवाली के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि आरोपी धनाराम ने माननीय अदालत में तारीख पेशी से गैर हाजिर होने तथा अदालत द्वारा आदेशों की अवेहलना करने पर माननीय अदालत द्वारा आरोपी को 20 अक्टूबर 2022 को पी.ओ. घोषित किया गया था। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के प्रभारी ने बताया कि 15 नवंबर 2022 को आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 174-A के तहत थाना शहर डबवाली मे अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होंने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट डबवाली पुलिस की एक टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान ने उक्त आरोपी को मंडी डबवाली क्षेत्र से काबू करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को आगामी कार्रवाई हेतु शहर डबवाली थाना पुलिस के हवाले किया गया है।