नाइट डोमिनेशन चैकिंग अभियान के तहत 21 नाकें लगाकर, 957 वाहन जांचे*

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

No comments to show.

पंचकूला /19 मार्च :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी.के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिहं भा.पु.से. के नेतृत्व में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर रात को पुलिस द्वारा अवैध, असमाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु नाकाबन्दी व चैंकिग की गई ।

जिला पुलिस द्वारा (18/19.03.2023 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेंबदी करके और होटल, धर्मशाला, सरांये, ढाबा ,एटीएम इत्यादि चैक किए गये है इसके साथ रात्रि चैकिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारियों द्वारा इलाकानुसार चैकिंग की गई

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत शहर में 21 विभिन्न् स्थानों पर नाकांबदी करके हर आनें जानें वालें वाहनो को जांचा गया जो रात्रि चैंकिग के दौरान कुल 957 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 319 टु-व्हीलर, 429 फोर-व्हीलर, 112 लाईट व्हीकल, 97 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया । इसके साथ ही पुलिस नें अवैध गतिविधियो शामिल सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें पर 1 मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस नें ‘ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर भी कडी कार्रवाई की गई । ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 19 मार्च 2023 को पुरे दिन में कुल 95 वाहनों के चालान काटे गये ।  

Respected Sir,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *