नशे की रोकथाम हेतु, चलाया सर्च अभियान

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

पंचकूला /24 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जा रही है और इस अभियान के तहत जिला में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत सग्दिंध स्थानों व सग्दिंध व्यकितयों की तलाशी की जा रही है ।

पुलिस का सर्च अभियान।

इसके साथ ही इस अभियान के तहत असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम लगानें हेतु जिला में गस्त पडताल बढाई गई है जिस गस्त के तहत दिन व रात के समय पुलिस द्वारा उपस्थिति होकर कडी निगरानी की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील की है पंचकूला पुलिस नें ड्र्ग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन जिसके पास कोई नशे से संबधित किसी भी प्रकार की सुचना है चाहे कोई व्यकित नशे की तस्करी करता हो या नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उस बारे सुचना व्टसअप नम्बर 708-708-100 पर व्टसअप के माध्यम से शेयर करें सूचना देनें वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

Similar Posts

आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा समेत 29 की कोर्ट में पेशी। मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया था मामला।लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता: अनुराग ढांडा। पूरे देश में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है आम आदमी पार्टी: अनुराग ढांडा। पंजाब में खराब फसल खेतों में पर मुआवजा खाते में: अनुराग ढांडा

देहरादून के बाद अब हरिद्वार के रावली महदूद में भी खुला फ़ूड ग्रेन एटीएम ,खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ।खाद्य मंत्री ने आम जनता से की अपील कहा जो अपात्र व्यक्ति राशन कार्ड का ले रहे हैं लाभ उनकी शिकायत विभागीय टोल फ्री नंबर 1967 पर करें,नाम रखा जाएगा गोपनीय।खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बहादराबाद में खाद्य गोदाम का किया निरीक्षण, किसानों की सुनी समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *