दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला /24 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जा रही है और इस अभियान के तहत जिला में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत सग्दिंध स्थानों व सग्दिंध व्यकितयों की तलाशी की जा रही है ।
पुलिस का सर्च अभियान।
इसके साथ ही इस अभियान के तहत असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम लगानें हेतु जिला में गस्त पडताल बढाई गई है जिस गस्त के तहत दिन व रात के समय पुलिस द्वारा उपस्थिति होकर कडी निगरानी की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील की है पंचकूला पुलिस नें ड्र्ग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन जिसके पास कोई नशे से संबधित किसी भी प्रकार की सुचना है चाहे कोई व्यकित नशे की तस्करी करता हो या नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उस बारे सुचना व्टसअप नम्बर 708-708-100 पर व्टसअप के माध्यम से शेयर करें सूचना देनें वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।