मोबाइल स्नैचिंग वारदात में आरोपी गिरफ्तार*

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

पचंकूला /24 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोबाइल स्नैचिंग वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतविन्द्र उर्फ बिन्दा उर्फ सन्नी पत्र अमरीक सिंह वासी बिटना कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 21.04.2023 को पीडित व्यकित हरिओम वासी गांव ऐपुरा बिसौली बदाँयु उतर प्रदेश हाल किरायेदार मानकपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि 21.04.2023 को दोपहर के समय पिन्जोर गार्डन में घुमनें के लिए चला गया और कुछ समय बाद जल महल के पास पहुँचा तो तीन लडके आए और जिनमें से एक व्यकित नें पीडित व्यकित को कहा कि उसे कही फोन करना है और उसके मोबाइल में पैसे नही है जब शिकायतकर्ता नें मना किया तो उन्होने जबरदस्ती शिकायतकर्ता से मोबाइल मार्का ओपो सिम सहित छिनकर ले गये  और फोन के कवर में आधार कार्ड, 700 रुपये कैश मौजूद था जिस बारे थाना पिन्जोर में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 23.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से छिना हुआ मोबाइल बरामद किया जा सके औऱ मामलें में अन्य सलिप्तं आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *