एडीजीपी डॉ एम रवि किरण ने सोमवार को थाना सदर महेंद्रगढ़ और थाना शहर महेंद्रगढ़ का निरीक्षण किया।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

रेवाड़ी रेंज एडीजीपी डॉ एम रवि किरण ने सोमवार को थाना सदर महेंद्रगढ़ और थाना शहर महेंद्रगढ़ का निरीक्षण किया। पुलिस जवानों ने सम्मान स्वरूप उन्हें सलामी दी। इसके बाद एडीजीपी ने थाने के भवन समेत अन्य कक्ष का निरीक्षण किया और फिर पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता भी की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, डीएसपी रणबीर सिंह भी मौजूद रहे। एडीजीपी ने सबसे पहले थाने के भवन, सीसीटीएनएस एवं कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क और साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एडीजीपी मैस और बैरक में भी पहुंचे और उन्होंने हवालात का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना के भवन, थाना के रजिस्टर, मालखाने में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।

एडीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को साइबर क्राइम, नशा तस्करी, जुआ व सट्टा और अवैध हथियार रखने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके लिए उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की। पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने व उनका संरक्षण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हर व्यक्ति को अपने गांव, गली, मोहल्ले से नशे को समाप्त करने की जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी हम नशे को जड़ मूल से समाप्त कर सकते हैं। परिजन अपने बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहने तथा बेहतर प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करें। आप सभी मिलकर युवाओं को सही दिशा देने का काम करें तथा अपने बच्चों को उच्च शिक्षा लेकर अच्छे रॉल मॉडल बनने बारे प्रेरित करें।

रेवाड़ी पुलिस रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ एम रवि किरण ने कहा है कि सेवा सुरक्षा सहयोग के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए पुलिस आम जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास कर रही है और इस मुहिम में काफी हद तक कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित और सुंदर बनाना हम सबका सांझा प्रयास है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आने से किसी भी नागरिक को कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। पुलिस आपकी सेवा के लिए है और अपराध के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों को हमेशा पुलिस का भरपूर सहयोग मिलेगा। नागरिकों को आगे आकर अपने आसपास हो रहे अपराध की सूचना पुलिस विभाग को देनी चाहिए, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि देश में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढावा मिला है, उतनी ही तेजी से ठगी के नए नए तरीके सामने आ रहे हैं। खुद को ठगों से बचाने के लिए सबसे जरुरी है जागरुकता और सतर्कता। उन्होंने कहा कि ज्ञान के अभाव में लोग साइबर अपराध के शिकार बनते हैं और साइबर अपराधों से लोगों की सुरक्षा के लिए जागरुकता सबसे कारगर हथियार है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *