मोबाइल फोन गुमशुदगी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की गंभीरता।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

शगुफ्ता परवीन

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के साथ जिले के अन्य पुलिस अधिकारी।

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था। मोबाइल एप्प नैनीताल को पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात नैनीताल डॉ जगदीश चन्द्र व अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी हरबंश सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में आरक्षी किशन सिंह कुँवर, आरक्षी नरेश मेहरा, आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट, महिला आरक्षी पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जनवरी 2023 से अब तक की आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त 328 मोबाइलो की आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया।

जिसके आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 328 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये । विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 43,31,000 है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में मोबाइल एप्प के गठन से अब तक कुल 5,262 मोबाइल फोन रिकवर किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत 62,192,000 Rs. (6.21 Crore) है। वर्ष 2022 में कुल 1500 मोबाईल बरामद मूल्य कुल 2.5 करोड रूपये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *