गरीब लोगों को तंग करने व धक्के खिलाने वाले अफ़सर अपनी हरकतों से बाज आये: ओ पी सिहाग

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकुला ,24 अप्रेल : श्रम विभाग के अंतर्गत आने वाले भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों के कल्याण हेतू बनाये गये बोर्ड के अधिकारियों की मनमानी व बेरूखी से तंग आकर पंचकुला सेक्टर 20 आशियाना के काफी लोग जिनमे महिलाए भी शामिल थी सहायता हेतू जजपा पंचकुला के शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग से मिले व उनको अपना दुखड़ा सुनाया।

पीड़ित और जरूरतमंद नागरिको ने जेजेपी नेता ओपी सिहाग से भेंट कर बताई अपनी दास्तां ।

उनके साथ आए मास्टर रंजीत कुमार,मजदूर एवं कर्मचारी नेता महेंद्र शर्मा ने जजपा जिला अध्यक्ष को बताया कि पंचकुला में भवन निर्माण से जुड़े सेंकड़ों गरीब मजदूर लोग सरकार से मिलने वाली अर्थिक सहायता न मिलने के कारण सालों से धक्के खा रहे हैं तथा उनकी कोई सुद लेने वाला नहीं है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों, राज मिस्त्रियों तथा उन पर आश्रित परिवार के अन्य सदस्यों के कल्याण के लिये भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन कर रखा है । इस बोर्ड का मुख्य कार्य भवन निर्माण से जुड़े गरीब लोगों को इस कार्य में प्रयोग होने वाले औजार ,साइकिल, महिलाओं को गुजारा चलाने के लिये सिलाई मशीन, उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए वजीफा व किताबें , शादी या कार्य के दौरान कोई अनहोनी होने पर आर्थिक सहायता देने का होता है।
जजपा से जुड़े मजदूर कर्मचारी नेता महेंद्र शर्मा व रंजीत कुमार ने बताया कि सालों से पंचकुला की राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी ,खड़क मंगोली तथा अन्य गांवों के हजारों लोग भवन निर्माण से जुड़े कार्यों में मजदूरी करके अपने परिवारो का पालन-पोषण कर रहे हैं तथा सरकार ने भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन करके जरूरत पड़ने पर नियमानुसार उनको अर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान किया हुआ है। ये सहायता लेने के लिए पात्र व्यक्तियों द्वारा फॉर्म भरकर विभाग के अधिकारियों के पास जमा करवाए जाते हैं तथा ये आवदेन ऑनलाइन भी किए जाते हैं। परंतु बोर्ड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा गरीब व अनपढ़ मजदूरों को बहुत तंग किया जाता है उनके बार बार चक्कर कटवाए जाते हैं।
महेंद्र शर्मा ने जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग को बताया कि बहुत से मजदूरों के 3-4 सालों से केस बकाया पड़े हैं, परंतु बोर्ड के कर्मचारी अधिकारी अधूरे फॉर्म भरे होने का बहाना बना कर इन गरीब लोगों को धक्के खाने को मजबूर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी दलाल के माध्यम से उनको रिश्वत दी जाती है तो ये काम तुरंत हो जाता है । जजपा अध्यक्ष से मिलने वालों में आई गरीब औरतो ने भी अपना दुखड़ा सुनाया तथा कहा कि बार बार इस विभाग के अधिकारियों के चक्कर काटकर उनको चक्कर आने लग गए हैं परंतु इन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजता।
इन गरीब व मजबूर लोगों की सारी बाते ध्यान से सुनने के बाद ओ पी सिहाग ने संबंधित अधिकारी से बात की तथा उनको कहा कि इन गरीब लोगों की बात सुनकर समस्या का हल निकालो।जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड में हजारों करोड़ रुपये पड़े हैं पर जिनको मिलने चाहिए वो दर दर की ठोकरें खा रहे हैं । उन्होंने कहा कि अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रूख से हरियाणा सरकार बदनाम हो रही है । सिहाग ने कहा कि वो जननायक कर्मचारी मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र ही श्रम विभाग के मंत्री अनूप धानक से मिलकर इस मुद्दे बारे बातचीत करेंगे। उन्होने श्रम बोर्ड के अधिकारियों को चेताया कि वो अपना कार्य करने का ढंग बदल ले, इन गरीब लोगों को तंग न करके तुरंत इनकी आर्थिक सहायता देने बारे कार्यवाही करे वर्ना इनकी आह उनको ले डूबेगी।
इस अवसर पर जननायक कर्मचारी मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर धनखड ,जिला पंचकुला जजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक के सी भारद्वाज भी उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *