दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुर रानी(संतोष सैनी,23अप्रैल 2023).
ब्लॉक रायपुर रानी के विभिन्न गाँवों में प्रशासनिक अधिकारियों व भू-माफ़िया की मिलीभगत से ओवलोडिंग टिप्परों में खुलेआम अवैध माइनिंग के काले-कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।वही हरियाणा सरकार अपनी वोटों की राजनीति को चमकाने के लिए मूकदर्शक बनके इस समस्या का तमाशा देख रही है।क्षेत्रवासी जयपाल गुप्ता,अमर सिंह चेची,विजय मोहन वर्मा,ज्ञानेश्वर,श्याम लाल मंगल,तरसेम लाल गुप्ता,रामेश्वर दास सैनी,पुष्पिन्द्र सैनी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की हरियाणा में गठबंधन सरकार होते हुए भी प्रशासनिक अधिकारियों के सरंक्षण से जिला पंचकूला में धड़ल्ले से अवैध माइनिंग की जा रही है।जिसके कारण ओवरलोडिंग टिप्परों की आवाजाही बढ़ने से त्रिलोकपुर चौक से लेकर टांगरी के पुल तक की मुख्य सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और आज तक किसी भी राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी ने इस समस्या का निवारण नही किया है।ये सड़क पूर्ण रूप से टूट चुकी है और सड़क के बड़े खड्डों व हर समय धूल उड़ने के कारण रोज राहगीरों को भयंकर सड़क हादसों का शिकार होना पड़ता है।लेकिन अधिकारी तो केवल चुप्पी साध कर अपनी जेबें गर्म करने में लगे है।अगर अब भी हरियाणा सरकार व प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या पर गंभीरता से संज्ञान नही लेते तो जल्द ही समस्त क्षेत्रवासियों मिलकर इनके खिलाफ कठोर करवाई करेगे।पीडब्लूडी के एसडीओ अनिल कंबोज ने बताया की त्रिलोकपुर चौक से लेकर टांगरी पुल तक की मुख्य सड़क लगभग 1.7 किलोमीटर तक की है और इसके निर्माण के लिए हमने काफी दिनों पहले इसका एस्टीमेट हमने अपने हेड ऑफ़ीस भेज दिया था।जेसे ही एस्टीमेट पास होता है हम सड़क का टेंडर करवाके निर्माण कार्य चालू करवा देगे और जल्द ही इस सड़क पर पैच वर्क शुरू करवा दिया जाएगा।