दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी(संतोष सैनी,23अप्रैल 2023).
खण्ड रायपुररानी की ग्राम पंचायत बड़ौना कलां की एक अहम बैठक सरपंच रोहित कुमार की अध्यक्षता में हुई। पंचायत सचिव राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सरपंच ने कहा कि गांव बडौना कलां में नारायणगढ़ रोड पर एक पुराना बस क्यू शेल्टर बना हुआ था जिसे सड़क चौड़ी करने के दौरान संबंधित विभाग की ओर से तोड़ दिया गया था। सरपंच ने कहा कि बस क्यू शेल्टर न होने की वजह से लोगों को बसों के लिए धूप व बरसात में इंतजार करने में समस्या होती है।वहीं पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर जनहित में बस क्यू शेल्टर का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है परंतु पंचायत के पास इस कार्य के लिए पर्याप्त फंड नहीं है।जिसके लिए पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके जिला परिषद चेयरमैन पंचकूला से ग्रांट की मांग कर बस क्यू शेल्टर का निर्माण करवाए जाने का अनुरोध किया है।