![](http://dakshdarpan24.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240914-WA1857-1024x1024.jpg)
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़
श्री फीमेल पॉवर मंच ने पंचकूला में स्थित ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के लिए कीर्तन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें प्रसाद के रूप में स्टील की डिब्बी, तौलिये, फल, मिठाई बुजुर्गों को दी गई। श्री फीमेल पावर मंच की अध्यक्ष मंजू चंदेल ने बताया कि सब बहनों के सहयोग के ये कीर्तन अविस्मरणीय हो गया। संस्था की सभी सदस्यों और 4 सेक्टर की कीर्तन मंडली की बहनों ने ओल्ड एज होम के बुजुर्गों को भजनों से भाव विभोर कर दिया। मंजू चंदेल जी ने शिल्पा जी, अदिति गोयल, पूजा चोपड़ा, रितिका जैन, मोनिका प्रभाकर, आशी, प्रवीन जी, शैली,तारा जिंदल, अनुपमा, उपेंद्र जी,अनुराधा, नंदिनी, नीलम, शिल्पा, शिखा, प्रतिभा सिंह,शैली शर्मा, कविता,प्रीति जैन और नीतू का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि श्री फीमेल पावर मंच से जुड़ी ये सब बहनें सब कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग देती हैं। इन सबके साथ से ही ये संभव हो पाता है।