युवाओं को लिए प्रेरित रहेगी गुरप्रीत सिंह की दरियादिली।

Spread the love

बिजली का कनेक्शन लगने तक चैन से नहीं बैठे गुरप्रीत और कंवरपाल।

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

चण्डीगढ़।

समाजसेवी गुरप्रीत सिंह मन्ढाण (हैबतपुर ) हल्का इद्री इस कथन को चरितार्थ करते रहते हैं कि, है काम आदमी का औरों के काम आना, जीना तो है उसी का जिसने यह राज जाना।

रादौर हल्के में बापौली गांव की एक महिला ललिता शर्मा पत्नी कृष्णा शर्मा गुरप्रीत और उनके साथी कंवर पाल संगवान द्वारा की गई मदद को कभी नहीं भूलेंगी। पता चला है कि उन्होंने एक मकान खरीदा परंतु किसी कानूनी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनका घरेलू मीटर नहीं लग पा रहा था ।वह ढाई साल से बिना बिजली के अपना काम चला रही थी। इस दिक्कत का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति बिना बिजली के कैसे रह सकता है ।आज तो लोग दूध बिलोने के लिए भी बिजली के उपकरण इस्तेमाल करते हैं । गुरप्रीत को जब उनकी दिक्कत का पता लगा तो उसने और उसके दोस्त श्री सांगवान ने संकल्प लिया कि संबंधित परिवार को बिजली कनेक्शन दिलाने के लिए वह पूरा जोर लगा देंगे।इन दोनों ने इस काम के लिए दिन-रात एक कर दिया और वह नई दिल्ली जाकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के पोते सांसद बिट्टू से भी मिले ।

दोनों ने कार्यालय जाकर अधिकारी रोहित अग्रवाल का धन्यवाद भी किया।

अंत में यमुनानगर में बिजली विद्युत प्रसारण निगम के कार्यकारी अभियंता श्री रोहित अग्रवाल ने सारे मामले को समझ कर उनकी मदद की और बिजली का कनेक्शन लगवाया ।संबंधित महिला ने बिजली का कनेक्शन लगने के बाद न केवल राहत की सांस ली बल्कि वह इन दो समाजसेवी युवाओं के प्रति कृतज्ञता के भाव दर्शाती भी नजर आई। यह प्रेरक प्रसंग समाज के उन लोगों के लिए अनुकरणीय है जो दूसरों के दुख सुख में साझी होने की इच्छा रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *