
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
कालका 13 सितंबर
आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई की जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन और कालका विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश गुर्जर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमानत पर खुशी जताते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया है ।उन्होंने कहा कि बेशक श्री केजरीवाल को जेल में 156 दिन बिताने पड़े परंतु उनका देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास अंत तक बना रहा है। उन्हें पता है कि देश की जनता जानती है कि केंद्र में सत्ता में बैठे लोगों ने साजिश करके उन्हें और उनकी पार्टी को तोड़ने का असफल प्रयास किया है। लेकिन सत्यमेव जयते का मूल मंत्र आज सार्थक हो रहा है ।श्री गुर्जर ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे हैं उन्हें पता है कि श्री केजरीवाल अब बाहर आते ही लोगों के बीच में आएंगे चुनाव की बागडोर खुद संभालेंगे। इससे हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव से पहले केजरीवाल का जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए सियासी लिहाज से फायदेमंद साबित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

Om Prakash Gujjar
यह फैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनाया है बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फैसला सुरक्षित रख लिया था. तब बहस के दौरान सीबीआई और केजरीवाल ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं थीं।
श्री ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि श्री। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार गिरफ्तार किया था । 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया. 10 मई को 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया. ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की एक जून तक की रिहाई मंजूर की थी. 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. आज यानी 13 सितंबर को केजरीवाल की रिहाई होती है तो कुल जेल गए 177 दिन हो जाएंगे. अगर 21 दिन की रिहाई को कम कर दिया जाए तो केजरीवाल कुल 156 दिन जेल में रहे।
श्री केजरीवाल की जमानत की खबर के बाद ओमप्रकाश गुर्जर ने पिंजौर स्थित अपने चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच खुशी मनाते हुए मिठाई बाटी और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी। अरविंद केजरीवाल की रिहाई की खबर से निश्चित तौर पर आम आदमी के कार्य कर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का संचार हुआ है इससे चुनाव में बड़ा फर्क पड़ेगा।