
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
कालका।
कालका विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में प्रदेश जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश गुर्जर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने काली माता मंदिर जाकर माता टेका और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उनके समर्थक अग्रणी लोगों के अलावा नगर परिषद चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे घनश्याम टगरा, वेद प्रकाश घाटी वाला, अमन आनंद, पूनम शुक्ला, हरप्रीत, पार्टी के लोकसभा के इंचार्ज ईश्वर सिंह, सरदार स्वर्ण पाल सिंह, ज्योति चौहान, हंस नैन खान ,प्रवीण कुमार के अलावा पंजाब के वरिष्ठ नेताओं की टीम जिसमें पीएसआईडीसी के अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा सहित,सुरजीत सिंह ,प्रीतम सिंह, पंजाब से ही करण सिंह (हल्का पायल) और मदन गुर्जर नानपुर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और समर्थक हाजिर थे। इन सब ने पार्टी प्रत्याशी के लिए दिन-रात एक कर देने का संकल्प लिया और दावा किया की कालका की सीट निश्चित तौर पर जीतेंगे।

काली माता मंदिर जा कर लिया आशीर्वाद
नामांकन के बाद ओमप्रकाश गुर्जर अपने सहयोगियों के साथ कालका क्षेत्र में एक प्रसिद्ध गोगामेडी में पहुंचे और शीश नवाया। श्री गुर्जर ने कहा कि लोग भाजपा और कांग्रेस दोनों से ऊब चुके हैं और आम आदमी पार्टी के पक्ष में शानदार रिजल्ट आने वाला है। उन्होंने कहा कि सारा देश शुक्रवार के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की इंतजार कर रहा है जनता को यकीन है कि कल अरविंद केजरीवाल को निश्चित तौर पर जमानत मिलेगी।

गोगामेडी पहुंचे ओमप्रकाश गर्जर