भाजपा को समर्थन देने खुद चल सांसद कार्तिकेय से मिले हलके के लोग ।

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

कालका।

कालका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा के समर्थक, पार्टी के कार्यकर्ता और परिजन हल्के में जनसंपर्क बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। शक्ति रानी शर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र भी लाकर कर दिया।
चंद ही दिनों में उम्मीदवार के परिवार ने क्षेत्र के अग्रणी और गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग करने और लोगों को वोट के लिए तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर छेड़ रखा है। भाजपा उम्मीदवार शक्ति रानी के पुत्र राज्यसभा सांसद कार्तीकेय शर्मा से मिलने वाले नए लोगों का तांता लगा रहता है। आज कालका में एक महत्वपूर्ण मीटिंग के बाद हलके के रायपुर रानी बरवाला क्षेत्र के कई गांवों के अग्रणी लोगों ने आकर कार्तिकेय शर्मा से भेंट की ।उन्हें चुनाव में पूरा सहयोग देने का वादा किया । बाद में सांसद ने बाहर से आए इन सब लोगों के साथ चाय पर चर्चा की और सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इन सब ने सांसद के सहयोगी दोस्त विशाल राणा के नेतृत्व में कालका पहुंच कर समर्थन दिया तो कार्तिकेय शर्मा काफी खुछ नजर आए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *