धर्मपाल वर्मा
डीडी न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी की टिकटों की पहली सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। करनाल जिले में इंद्री विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामकुमार कश्यप को पार्टी ने लगातार दूसरी बार मौका दिया है ।
उन्होंने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो इस अवसर पर करनाल के सांसद केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी विशेष तौर पर पहुंचे।
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रत्याशी श्री कश्यप ने कहा कि वह पार्टी के नेताओं के धन्यवादी और कृतज्ञ हैं कि उन्हें लगातार दूसरी बार मौका दिया। उन्होंने कहा कि इंद्री में विकास कार्यों में आई गति स्पष्ट देखी और महसूस कीजा सकती है उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराने, किसानों की समस्याओं का समाधान करने और उनके कल्याण के लिए काफी काम किया है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के समय इंद्री विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से आए कार्यकर्ता और समर्थक बीजेपी जिंदाबाद, मनोहर लाल जिंदाबाद, रामकुमार कश्यप जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बड़े जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे।