
डीडी न्यूज नेटवर्क
चण्डीगढ़।
इट हैपंस ओनली इन हरियाणा। कमलदीप अजराना भाजपा के ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने इस बात पर अपनी टिकट पार्टी को वापस लौटा दी कि हल्के में कुछ सिक्ख भाजपाई उनका विरोध कर रहे थे। उन्होंने यह कहकर टिकट वापस कर दी कि वह ऐसे माहौल में चुनाव लड़ना पसंद नहीं करते जहां उनके अपने लोग ही विरोध करना शुरू कर दें।
देखा जाए तो आज के हालातो में राजनीति में ऐसे लोग थोड़े ही होगे जो ऐसी परिस्थितियों में टिकट वापस करने को तैयार हो जाए। टिकट के लिए मारामारी सभी दलों में होती है लेकिन बहुत मजबूत स्थिति ना होते हुए भी भारतीय जनता पार्टी की टिकटों के प्रति अब भी क्रेज़ बना हुआ है। अब देखना यह है कि पार्टी जजराणा की जगह किसे उम्मीदवार बनाती है।
सब जानते हैं कि पिछले चुनाव में पेहवा से भाजपा का टिकट हॉकी टीम के पूर्व कप्तान हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह को मिला था। पेहवा ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां से कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल और भारतीय जनता पार्टी सिक्ख उम्मीदवार को मैदान में उतारने की कोशिश करते रहे हैं। बताते हैं कि मामला संज्ञान में आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने श्री अजराना को यह कहकर मनाने की कोशिश की कि पार्टी अब किसी भी उम्मीदवार की टिकट नहीं बदलेगी परंतु श्री अजराना ने उनकी एक नहीं सुनी और यह कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी वह उसकी मदद करेंगे। इस प्रगति के बाद विरोध करने वाले लोग बिलों में घुस गए बताए गई हैं।
Leave a Reply