दक्ष दर्पण समाचार सेवा चण्डीगढ़
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 29 के अध्यक्ष नरेश अरोड़ा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे सेक्टर में गणपति महाराज पधारे हैं और उनकी स्थापना से पहले सारे सेक्टर में शोभायात्रा और कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और ढोल नगाड़ों के साथ सेक्टर वासियों ने नाच गा कर गणपति जी का स्वागत किया।
नरेश अरोड़ा ने बताया कि पंडित तुकाराम कुलकर्णी 10 दिन पूरी तरीके से भगवान की सेवा में उपस्थित रहते हैं और सुबह शाम भगवान गणपति की सेवा करते हैं और हर शाम को किसी एक परिवार की तरफ से भगवान का पूजन किया जाता है प्रवीण कुमार, निर्मलजीत सिंह ,सुशील पांडे, किशोरी ,राघव व सभी सेक्टर वासी 10 दिन के आयोजन में तन मन धन से सहयोग करते हैं