
डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा चण्डीगढ़। dakshdarpan2024@gmail.com
आदित्य देवीलाल स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के पुत्र जगदीश के बेटे हैं। रणजीत सिंह के बाद आदित्य देवीलाल चौधरी देवीलाल परिवार के दूसरे ऐसे नेता हैं जिन्होंने भाजपा की उम्मीदवारों की सूची आने के चंद दिनों बाद ही भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। रणजीत सिंह क्या करेंगे अभी स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन इंडियन नेशनल लोकदल ने पार्टी में शामिल होते ही आदित्य को डबवाली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना दिया ।पार्टी में शामिल होने के बाद जब आदित्य अपने ताऊ चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से मिलने और आशीर्वाद लेने पहुंचे तो श्री चौटाला ने उन्हें डबवाली की टिकट का प्रसाद दे दिया। आदित्य देवीलाल 9 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। देखा जाए तो अभय सिंह चौटाला को न केवल डबवाली से एक मजबूत और उपयुक्त उम्मीदवार मिल गया है बल्कि बल्कि चचेरे भाई के रूप में एक विश्वसनीय और राजनीतिक सहयोगी भी मिल गया है ।अभय सिंह के इस फैसले ने निश्चित तौर पर भाजपा के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला की टेंशन बढ़ा दी होगी। आदित्य ने 2019 में भाजपा की टिकट पर डबवाली से चुनाव लड़ा था और वह लगभग 50000 वोट लेकर भी जीत नहीं पाए थे। अब उनके चुनाव में उतरने से डबवाली का चुनाव बहुत ही रोचक हो गया है। आदित्य चुनाव जीत गए तो इससे इंडियन नेशनल लोकदल की लोकप्रियता पर निश्चित तौर पर चार चांद लग जाएंगे।