डबवाली से बड़ी खबर। इंडियन नेशनल लोक दलमें शामिल हुए आदित्य देवीलाल।

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

चण्डीगढ़।

भाजपा की पहली सूची में नाम नही आने से खफा आदित्य चौटाला ने आज आईएनएलडी का दामन थाम लिया , गौरतलब है की डबवाली विधानसभा क्षेत्र में आदित्य चौटाला का अच्छा खासा जनाधार है।
किसी ने सही कहा है कि समय अनुसार फैसला लेने का नाम ही राजनीति है। आदित्य चौटाला ने मौका देखकर इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल होने का फैसला कर लिया। आज डबवाली में एक मैरिज पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अभय सिंह चौटाला की हाजिरी में आईएनएलडी में शामिल होने का ऐलान कर दिया। पता चला है कि वह सोमवार 9 अगस्त सितंबर को डबवाली से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं।

राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी स्थाई नहीं होती

एक समय ऐसा था जब आदित्य चौटाला चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के साथ इनेलो में हीते थे ।डबवाली से टिकट मांगते थे और एक बार नहीं दो मौके चुके और उन्हें टिकट नहीं दिया गया ।आखिर में उन्होंने आई एन एल डी छोड़कर अभय सिंह की पत्नी के खिलाफ जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा और जीता। यह जीत आदित्य चौटाला को पोलिटिकल स्टेटस दिलाने का काम कर गई ।उसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए ।उन्होंने 2019 का विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर डबवाली से ही लड़ा परंतु कामयाब नहीं हो पाए। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया। आदित्य जानते हैं कि डबवाली में कांग्रेस का सिटिंग एमएलए है और भारतीय जनता पार्टी का यहां जनाधार नहीं है। ऐसे में नई परिस्थितियों में वह लोक दल के निर्णायक वोट बैंक के साथ अपने समर्थकों की ताकत पर चुनाव में जाएंगे। यहां जेजेपी के दिग्विजय चौटाला भी चुनाव लड़ रहे हैं।चौधरी देवीलाल के परिवार के अमित सियाग डबवाली से कांग्रेस के विधायक हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *