दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुर रानी(संतोष सैनी,22 अप्रैल 2023).
रायपुर रानी में पीएनबी आरसेटी एवं एलडीएम पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में बड़े उत्साह के साथ पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत सरकार की पहल और मिशन लाइफ के तहत आमजन को जागरूक किया गया है।

अभियान में खण्ड रायपुर रानी के विभिन्न गाँवों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस मौके पर सुरिन्द्र कुमार शर्मा एलडीएम पंचकूला व निर्देशक राज कुमार आरसेटी रायपुररानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए मिशन लाइफ के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि समाज के सहयोग से हम कैसे पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते है।वहीं शिविर के दौरान आरसेटी परिसर में पौधारोपण करके गणमान्य लोगों ने आमजन को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाकर उन्हें जागरूक किया।
