दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुर रानी(संतोष सैनी,22 अप्रैल 2023).
रायपुर रानी में स्थित गोकुल भवन के परिसर में संत निरंकारी मंडल के सानिध्य में रविवार को एक दिवसीय विशेष सत्संग का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर केंद्रीय प्रचारक हेमराज शर्मा व क्षेत्रीय संचालक करनैल सिंह मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहे।सत्संग के दौरान मुखी रामसरूप ने संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के पांच विकार जन्म के साथ आते हैं ।इसमें काम,क्रोध मद,लोभ,मोह, भक्ति में बाधक होते हैं। इन विकारों से दूर के लिए सतगुरु की शरण में जाकर के भक्ति मार्ग अपनाना अत्यावश्यक है।वहीं केंद्रीय प्रचारक हेमराज शर्मा ने बताया कि काम क्रोध मद लोभ मोह सब नाथ नरक के पंथ सब परी हरि रघुवीर ,भजो शो संत अर्थात सद्गुरु की कृपा से ही ही विकार दूर होते हैं।