कालका में राहुल गांधी से टिकट का प्रसाद मिल सकता है फोम लाल फिरोजपुर को!

Spread the love

डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा।

चण्डीगढ़।
कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची की लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।भाजपा के समर्थक भी जानना चाहते हैं कि किस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का कौन उम्मीदवार मैदान में आएगा। भारतीय जनता पार्टी ने 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची पहले ही जारी कर दी है लेकिन कांग्रेस अभी कोई भी सूची जारी नहीं कर पाई है ।
अभी आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं की एक बैठक इस विषय पर हो रही है कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कोई गठबंधन होगा या नहीं ।होगा तो कितनी सीटों पर और आम आदमी पार्टी को कौन-कौन सी सीटें दी जाएगी।
इसके बावजूद कांग्रेस के चार उम्मीदवारों को लेकर लोगों में बड़ी जिज्ञासा है कि इन्हें टिकट मिलेगा या नहीं ।यह है कालका से प्रदीप चौधरी, समालखा से धर्म सिंह छोकर, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार और महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह।
यह भी सुनने में आया है कि पार्टी सोनीपत से सुरेंद्र पवार की पुत्रवधू समीक्षा पवार को टिकट दे सकती है ।ऐसे ही महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह की जगह उनके पुत्र अक्षत राव को के नाम पर विचार हो सकता है । कालका और समालखा में क्या होगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। यहां अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इस मामले में कालका की बात करें तो प्रदीप चौधरी को एक मामले में 3 वर्ष की सजा के बाद अपील पर सत्र न्यायालय में सुनवाई हो रही है इस मामले में 10 अक्टूबर को फैसला भी आ सकता है। पार्टी में कुछ लोगों को प्रदीप चौधरी की टिकट कटने पर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है। ऐसे कई लोग टिकट के लिए अपने प्रयास करने में लगे हुए हैं क्योंकि प्रदीप चौधरी गुर्जर समुदाय से संबंध रखते हैं इसलिए कांग्रेस के गुर्जर उम्मीदवार इस मामले में आशावान बने हुए हैं इनमें पार्टी के कैडर बेस समर्पित नेता फोम लाल भी टिकट की दौड़ में है और उन्होंने इसी चाह में दिल्ली में डेरा भी डाल रखा है।
फोम लाल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के करीबी लोगों में गिने जाते हैं वह राजीव गांधी पंचायती राज संगठन में राष्ट्रीय सचिव के रूप में काम कर रहे हैं ।इस संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन है। राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं की टिकटों के मामले में पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े लोगों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।फोमलाल और उनकी टिकट के दावे की बात की जाए तो पार्टी उनके नाम पर उनकी मेरिट के आधार पर विचार कर सकती है ।वह पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े पार्टी के समर्थित नेता और व्यवहारिक व्यक्ति हैं। श्री फोम लाल पंचकूला जिले में अपने गांव फिरोजपुर के सरपंच रहे हैं । इसके अलावा वार्ड नंबर 10 से दो बार जिला परिषद के सदस्य चुने गए एक बार उनकी माता श्री भी जिला परिषद की सदस्य रही है। फोम लाल मौजूदा जिला परिषद में भी जीतकर आ सकते थे लेकिन गांव के ही एक अन्य उम्मीदवार के चुनाव में आने के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ले लिया। फोम लाल पार्टी के मामले में समर्पित ही नहीं मेहनती लोगों में गिने जाते हैं । उन्हें और उनके समर्थकों को यकीन है कि हालात अनुकूल हुए तो फोम लाल को कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट मिल सकती है ।यहां एक बात और उनके पक्ष में जाती है कि वह पार्टी के किसी भी नेता से दूरी बनाकर नहीं चलते लेकिन उनकी गिनती सांसद कुमारी शैलजा के कट्टर समर्थकों में होती है। फोम लाल इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि टिकट मिली तो उन्हें हल्के में समाज के हर वर्ग के मतदाता का सहयोग और समर्थन मिलेगा। इसके पीछे का आधार यह है कि वह सामाजिक दृष्टिकोण के ऐसे नेता हैं जो बिना किसी भेदभाव के लोगों के काम आते हैं। उन्हे क्षेत्र के किस मतदाताओं का भी समर्थन प्राप्त हो सकता है।दक्ष दर्पण से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया तो हलके के सभी लोग खुद उनका चुनाव लड़ते नजर आएंगे। इसका कारण यह है कि वह अपने कर्तव्य को लेकर कभी ढुलमुल नीति नहीं अपनाते और अपने नेताओं के प्रति पूरी तरह निष्ठावान रहे हैं। यह चीज उन्हें सबसे खास बनाती है।

Similar Posts

अंबाला के सिविल अस्पताल आने-जाने के लिए लोगों को मिलेगी सुविधा, दो करोड़ की लागत से तैयार होगा फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज – गृह मंत्री अनिल विज।अम्बाला-साहा रोड पर फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज हरियाणा की किसी रोड पर लगने वाला शायद पहला एस्केलेटर होगा – अनिल विज।गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार अम्बाला-साहा रोड के साथ सिविल अस्पताल परिसर में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

पानीपत पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता; एटीएम मशीन उखाड़ने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, गिरोह के सरगना समेत चार बदमाश गिरफतार; बदमाशों से हरियाणा के पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, अंबाला व पंजाब की 24 वारदातों का खुलासा। सीआईए वन टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव करने के साथ ही करीब 200 किलो मीटर के दायरे में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की करीब 300 घंटे की फुटेज खंगालकर आरोपियों का सुराग लगाया। आरोपी 5 साल से वारदातों का अंजाम देने में सक्रिय थे पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *