दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़
मानव अधिकार परिषद भारत में शिक्षक दिवस पर पूरे भारत में ह्यूमन राइट काउंसिल इंडिया की टीम की तरफ से स्कूल और कॉलेजों को सम्मानित किया गया और जालंधर की टीम की तरफ से भी एचएनबी कॉलेज, केएमवी कॉलेज, खालसा कॉलेज, APJ स्कूल, और शिव ज्योति स्कूल शामिल रहे संगठन के पंजाब अध्यक्ष डॉ राहुल जमवाल,वूमेन सेल अध्यक्ष आरती कपूर पंजाब, एंटी करप्शन सेल अध्यक्ष अभिषेक बक्शी, इंद्रजीत चावला,जालंधर जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा, वूमेन सेल अध्यक्ष लखविंदर कौर जालंधर, वाइस प्रेसिडेंट डॉ रविंदर कौर, नवी संधू मीडिया सेल जालंधर,,एंटी सेल इंचार्ज कमलप्रीत,संजीव कुमार, दीपक कुमार, तजिंदर कौर, बीजे सरीन,आदि उपस्थित रहे आरती राजपूत ने कहा कि अध्यापक हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं उन्होंने कहा कि जहां हमारे जीवन में हमारे माता-पिता को प्रथम स्थान दिया जाता है वहीं पर अध्यापक को भी प्रथम स्थान दिया जाता है कहते हैं गुरु ब्रह्मा दोनों खड़े किसके लघु पाए बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दिया मिलाए, कहा अध्यापक वह है जो भूखे रहकर भी हमेशा अपने शिक्षक के लिए सोचते हैं कई बार ऐसा होता है कि सुबह से 7:00 से लेकर 3:00 तक अध्यापकों को खाना खाने का समय नहीं मिलता लेकिन वह यह चिंता नहीं करते कि हमें अपने लिए समय नहीं मिला है वह हर समय अपने स्टूडेंट के लिए खड़े रहते हैं आरती राजपूत ने कहा कि अध्यापक का एहसान हम कभी नहीं उतार सकते और आज मैं जो हूं वह मैं अपने गुरु की वजह से हूं, और डॉक्टर राहुल जामवाल ने सभी कॉलेज और स्कूल का धन्यवाद किया अंत में जालंधर के अध्यक्ष आनंद शर्मा जी ने सभी कॉलेज और ह्यूमन राइट काउंसिल इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष मैडम आरती राजपूत जी का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि आज अपना कीमती समय जालंधर की पूरी टीम को देने के लिए मैडम आरती राजपूत जी का बहुत-बहुत धन्यवाद