शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षकों का मनोबल प्रबंधक बढ़ाया:-विनोद रातड़ा

Spread the love

संवाददाता रेनू गौड़ दक्ष दर्पण

समाचार सेवा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कानपुर रोड अंतर्गत हिंद नगर कॉलोनी स्थित सेंट मीरास इंटर कॉलेज में बहस्पतिवार को शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर लायन्स के गर्वनर लॉगन मुकेश जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी टीचर्स और लॉयन साथियों का आभार व्यक्त किया।

शिक्षको के प्रोत्साहन के लिने लायस क्लब प्रीमियर के लायन संजीव साहनी ने सभी सम्मानित शिक्षकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अलग से पारितोषिक देकर सम्मानित किया। लायन विनोद रातड़ा ने विद्यालय के प्रबंधक इस अवसर पर सभी उत्कृष्ट शिक्षकों को गवर्नर लायन मुकेश जैन के हाथों नगद राशि से सम्मानित कराया। मौके पर उपस्थित सभी लायन साथियों ने इस अवसर पर अपना योगदान दिया, एवं सेंट मीरास इंटर कॉलेज की उपलब्धियां पर आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाया गया रोबोट लिली ने पानी पिलाकर आश्चर्यचकित कर दिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों विद्यालय की कमियो को उजागर करने के लिये प्रोत्साहित किया। ताकि आने वाले समय उन कमियो को दूर करके विद्यालय को उन्नति के शिखर पर पहुंचने में आसानी हो

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *