दक्ष दर्पण समाचार सेवा
पंचकूला।
पंचकूला में रियल एस्टेट व्यवसाय की जानी-मानी फर्म मै पवार ब्रदर्स के प्रबंध निदेशक शिव कुमार बैरागी हरियाणा बैरागी सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। शनिवार 31 अगस्त को जींद में संपन्न प्रदेश स्तरीय सभा में उन्हें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। श्री पवार को अध्यक्ष चुने जाने के बाद पूरे प्रदेश से शुभकामनाएं और बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। शिवकुमार पवार ने सर्व सम्मति से हुए इस चुनाव के लिए सभी बैरागी बन्धूओ का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि वे इस जिम्मेदारी से अभीभूत भी हैं और कृतज्ञ भी। क्योंकि समाज के प्रति अपने कर्तव्य को बड़ी जिम्मेदारी के रूप में निभाया जाना होता है ।उन्होंने कहा कि वह बैरागी समाज के लिए हर संभव कार्य और सेवा को समर्पित भाव से निभाएंगे और तन मन धन से सहयोग और समय देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। श्री पवार के शुभचिंतक और समर्थक इस प्रगति को बड़ी उपलब्धि के रूप में इसलिए देख रहे हैं कि यह चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है।
उन्हें उनके कार्यालय पहुंच कर बधाई देने वालों का भी ताता लगा हुआ है।