दक्ष दर्पण समाचार सेवा
कालका 3 सितंबर कालका विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को लेकर यह राय बन रही है कि चुनाव में उसका उम्मीदवार शानदार प्रदर्शन करने की स्थिति में है। इसका आधार यह है कि लोग आम आदमी पार्टी को दिल से सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। गली मोहल्लों में ,शहरों में और देहात में अन्य दलों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ रही है ,इससे पार्टी के नेता बहुत उत्साहित हैं ।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कालका विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि 1 सितंबर रविवार को हलके के प्रगतिशील युवा कार्यकर्ताओं ने खुद उनके पिंजौर स्थित कार्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई ।
उन्हें मौके पर ही पार्टी का पटका पहनाकर अपने साथ जोड़ लिया गया। अब इन सब युवाओं को चुनाव प्रचार की ड्यूटी सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में आकर शामिल होने वाले युवाओं का विवरण इस प्रकार से है। बलकार सिंह, कुलबीर सिंह ,नरेश धीमान, ओमप्रकाश गुर्जर, गुरप्रीत सिंह, स्वर्णपाल सिंह ,रिशु, दिलबाग सिंह, यश टगरा, गोल्डी , तनीश शुभम, रोहित, विकास, अश्विनी, यशवीर, विक्रम, पारस, आदित्य, पीयूष शर्मा, सुमित शर्मा, संजीव कुमार, रॉकी ,हर्ष कुमार, मोनू मनचंदा, सोनू चौधरी, राम अवध साईं और मनजीत काहलो। यह सब कालका और पिंजौर से संबंधित कार्यकर्ता है।
ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि जनसंपर्क के तहत वह कालका विधानसभा क्षेत्र के गांवों शाहपुर, गोरखनाथ, खोखरा, मढावाला नवानगर, खोल फतेह सिंह, कोना खोल मौला, नानकपुर रामपुर जंगी ,करणपुर जाटान ,करणपुर टांडा जोहलूवाल (जट) जोहलूवाल लवाना, रामनगर ,खेड़ा वाली, किरतपुर ,गरीडा, चरनीया ,प्रेमपुरा थाने की सैर, खुदा बख्श, पपलोहा ,कांड्याला व नंगल रुटल में जनसंपर्क का अपना पहला दौरा पूरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से भारी जन समर्थन प्राप्त हो रहा है कालका में आम आदमी पार्टी के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को जो पसीने छूट रहे हैं उसे सहज ही महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबी है कि व्यक्ति विशेष को अपना प्रतिनिधि चुनने का पूरा मौका मिलता है। वह उसे ही अपना समर्थन देता है जिस पर उसे यह यकीन होता है कि वह ईमानदारी से काम करते हुए जनता के हितों को प्राथमिकता देगा। जिसके राजनीतिक दल की विचारधारा कल्याणकारी मानी जाएगी।उन्होंने कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं और कांग्रेस को भी सत्ता में लाने के पक्ष में नहीं है। उन्हें आम आदमी पार्टी एक सुंदर विकल्प के रूप में नजर आ रही है और ज्यों ज्यों मतदान का समय नजदीक आएगा हरियाणा में सभी क्षेत्रों में आम आदमी पार्टीकी लहर देखने को मिलेगी।