दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़:-शनिवार को चंडीगढ़ नगर निगम के पार्षदो ने ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। नगर निगम पार्षदों जसबीर सिंह बंटी, लखबीर बिल्लू , नेहा, आप के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग, योगेश ढींगरा, हरदीप सिंह, दिलावर सिंह ,पूनम संदीप सिंह,जसबीर लाडी ने वार्ड 29 के पार्षद मनव्वर अली के पास पहुंच उन्हें गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी।
वहीं पार्षद गुरप्रीत गापी, कनवर राणा और पार्षद जसबीर सिंह बंटी, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने सेक्टर 45 की मस्जिद में पहुंच ईद पर सभी को ईद मुबारक दी। इस दौरान मस्जिद में आंखों का निरीक्षण कैंप में भी उन्होंने शिरकत की। कैम्प में सैंकड़ों लोगो ने अपनी आंखें चेक करवाई।