तीसरी बार फिर बनेगी भाजपा सरकार रमेश पाल नहौनी।

Spread the love


दक्ष दर्पण समाचार सेवा

चण्डीगढ़

ओबीसी मोर्चा जिला पंचकुला की बैठक में बोलते हुए रमेश पाल नहौनी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया हमे बूथ स्तर तक बूथ कमेटी के साथ घर घर जाना है हरियाणा सरकार ने जो जनहितेशी योजनाएं चलाई है उनको लोगो को बताना है। प्रचार प्रसार सामाजिक टोली, बूथ कमेटी विधान सभा समेमल्न पर भी चर्चा हुई। तीसरी बार भाजपा सरकार बारे कार्यकर्ताओं में जोश है। ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील धीमान जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान, विधान सभा संयोजक नरेश सैन जगदीश कश्यप, जसमेर सिंह बंजारा, परवीन सैनी दीपक कुमार जिले के मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।

Similar Posts

सुरेन्द्र वर्मा कोथ बने पिछडा़ वर्ग जागृति मंच नारनौंद उपमण्डल के प्रधान । पिछडा़ वर्ग समाज ने नारनौंद में आमसभा कर 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का किया गठन:विधायिका एवं न्यायपालिका में हकों को लेकर पिछडा़ वर्ग ने भरी हुंकार – सुरेन्द्र वर्मा

प्रदेशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतर रहे दुष्यंत, जनता के विश्वास को सवाया करके लौटाएंगे – डॉ. अजय चौटाला।फरीदाबाद रैली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बड़ी घोषणा, गांव मोटूका में बनेगी इंडस्ट्रियल टाउनशिप।सोनीपत और फरीदाबाद लोकसभा की सफल रैली के बाद अब भिवानी-महेंद्रगढ़ में जेजेपी करेगी अगली जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *