दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
प्रताप स्कूल खरखौदा में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण व कविता पाठ के द्वारा पृथ्वी के प्रति अपनी सोच और जिम्मेदारी का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन राजबीर दहिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

प्रताप स्कूल पहुंचे जिला परिषद सोनीपत के चेयरमैन राजवीर दहिया।
विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथि राजबीर दहिया का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजबीर दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध और सुंदर बनाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में दी जा रही अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जा रही सुविधाओं से बच्चों का चहुँमुखी विकास हो सकता है। उन्होंने साइंस ओलम्पियाड़ के विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझेने का आग्रह किया। उन्होंने पृथ्वी की तुलना माँ से करते हुए कहा कि पृथ्वी एक माँ की भाँति सभी को हर वो सुविधा प्रदान कर रही है जो जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। परंतु पृथ्वीवासी नादानी, नासमझी व लालच में आकर इसका दुरूपयोग करके इसका संतुलन खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस विषय में गंभीरता से सोचना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इसके दुरूपयोग को रोकना होगा। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने पृथ्वी के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि हमने पृथ्वी को क्यों और किसके लिए बचाना है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पृथ्वी का संतुलन इंसानों ने बिगाड़ा है हमें पृथ्वी को बचाना भी इंसानों से है और पृथ्वी को बचाना भी इंसानों ने ही है। पशु-पक्षी व अन्य जीव आदिकाल से ही पृथ्वी के हितकारी और आज्ञाकारी प्राणी रहे हैं। मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जो अपने लालच व बुद्धिहीनता के कारण खुद की जननी यान पृथ्वी माँ को इस अवस्था में ले आया है कि उसका अस्तित्व खतरे में आ गया है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक साफ-सफाई, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने, बिजली बचाने और पानी के बचाव पर भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स ने पृथ्वी बचाओ संबंधित नारे लगाते हुए विद्यालय से खरखौदा के मुख्य मार्गों पर रैली निकालते हुए लोगों को पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

चेयरमैन राजवीर दिव्या को स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।