परशुराम जयंती पर जेजेपी नेता ओपी सिहाग की शुभकामनाएं।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला आज पंचकूला में सेक्टर 12 ऐ स्थित भगवान परशुराम भवन में जागृत ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के अवसर पर भगवान परशुराम की प्रतिमा को नमन करके जजपा के शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग, पार्षद सुशील गर्ग, पार्षद राजेश निषाद, उपप्रधान सुरिन्दर चड्डा, जिला सचिव हीरामन वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

पंचकूला में परशुराम जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम में पहुंचे जेजेपी नेता ओपी सिहाग का स्वागत करते आयोजक।

इस मोके पर सिहाग ने सभी पंचकुला वासियों व हरियाणा वासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई दी।
आज इस कार्यक्रम में पंचकुला के महापौर कुलभूषण गोयल, ओम प्रकाश देवीनगर, नगर निगम के पार्षद सोनिया सूद,जय कौशिक, गुरमेल कौर , पूर्व उपकुलपति राधेश्याम शर्मा सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग एवं महिलाऐ उपस्थित थीं।
जागृत ब्राह्माण सभा पंचकुला के प्रधान एम पी शर्मा, महासचिव विकास कौशिक एवं सभा के वरिष्ठ सदस्य के सी भारद्वाज ने सभी मेहमानों का भगवान परशुराम के नाम का मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में ओपी सिहाग को पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

Similar Posts

सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के सबूत आये सामने : अनुराग ढांडा।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।सीएम के पूर्व ओएसडी नीरज दफ्तुवार के परिवार की कंपनी को 45 करोड़ की जमीन कोड़ियों के भाव कैसे हस्तांतरित हुई? : अनुराग ढांडा।45 करोड़ रुपये की नौ एकड़ जमीन मात्र 75 लाख रुपये में मिली, क्या बाकी पेमेंट भ्रष्टाचार के पैसे से हुई? : अनुराग ढांडा।पूर्व ओएसडी ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर, सीएमओ में रहते हुए किया घोटाला?: अनुराग ढांडा। 45 करोड़ की रिश्वत किस काम के बदले में मिली ?सीबीआई और ईडी से करवाएं करोड़ों के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग की जांच: अनुराग ढांडासीएम स्पष्ट करें कि 12 दिनों में सीएलयू कैसे जारी हुआ? क्या ये मामला उनके संज्ञान में था?सीएलयू मिलने से 2 दिन पहले करोड़ों की कंपनी 75 लाख में सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी के परिवार को कैसे मिली?सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के सबूत आये सामने : अनुराग ढांडा।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।सीएम के पूर्व ओएसडी नीरज दफ्तुवार के परिवार की कंपनी को 45 करोड़ की जमीन कोड़ियों के भाव कैसे हस्तांतरित हुई? : अनुराग ढांडा।45 करोड़ रुपये की नौ एकड़ जमीन मात्र 75 लाख रुपये में मिली, क्या बाकी पेमेंट भ्रष्टाचार के पैसे से हुई? : अनुराग ढांडा।पूर्व ओएसडी ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर, सीएमओ में रहते हुए किया घोटाला?: अनुराग ढांडा। 45 करोड़ की रिश्वत किस काम के बदले में मिली ?सीबीआई और ईडी से करवाएं करोड़ों के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग की जांच: अनुराग ढांडासीएम स्पष्ट करें कि 12 दिनों में सीएलयू कैसे जारी हुआ? क्या ये मामला उनके संज्ञान में था?सीएलयू मिलने से 2 दिन पहले करोड़ों की कंपनी 75 लाख में सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी के परिवार को कैसे मिली?सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के सबूत आये सामने : अनुराग ढांडा।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।सीएम के पूर्व ओएसडी नीरज दफ्तुवार के परिवार की कंपनी को 45 करोड़ की जमीन कोड़ियों के भाव कैसे हस्तांतरित हुई? : अनुराग ढांडा।45 करोड़ रुपये की नौ एकड़ जमीन मात्र 75 लाख रुपये में मिली, क्या बाकी पेमेंट भ्रष्टाचार के पैसे से हुई? : अनुराग ढांडा।पूर्व ओएसडी ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर, सीएमओ में रहते हुए किया घोटाला?: अनुराग ढांडा। 45 करोड़ की रिश्वत किस काम के बदले में मिली ?सीबीआई और ईडी से करवाएं करोड़ों के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग की जांच: अनुराग ढांडासीएम स्पष्ट करें कि 12 दिनों में सीएलयू कैसे जारी हुआ? क्या ये मामला उनके संज्ञान में था?सीएलयू मिलने से 2 दिन पहले करोड़ों की कंपनी 75 लाख में सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी के परिवार को कैसे मिली?सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के सबूत आये सामने : अनुराग ढांडा।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।सीएम के पूर्व ओएसडी नीरज दफ्तुवार के परिवार की कंपनी को 45 करोड़ की जमीन कोड़ियों के भाव कैसे हस्तांतरित हुई? : अनुराग ढांडा।ढांडा।पूर्व ओएसडी ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर, सीएमओ में रहते हुए किया घोटाला?: अनुराग ढांडा। 45 करोड़ की रिश्वत किस काम के बदले में मिली ?सीबीआई और ईडी से करवाएं करोड़ों के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग की जांच: अनुराग ढांडा ।सीएम स्पष्ट करें कि 12 दिनों में सीएलयू कैसे जारी हुआ? क्या ये मामला उनके संज्ञान में था?सीएलयू मिलने से 2 दिन पहले करोड़ों की कंपनी 75 लाख में सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी के परिवार को कैसे मिली?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *