दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला आज पंचकूला में सेक्टर 12 ऐ स्थित भगवान परशुराम भवन में जागृत ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के अवसर पर भगवान परशुराम की प्रतिमा को नमन करके जजपा के शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग, पार्षद सुशील गर्ग, पार्षद राजेश निषाद, उपप्रधान सुरिन्दर चड्डा, जिला सचिव हीरामन वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
पंचकूला में परशुराम जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम में पहुंचे जेजेपी नेता ओपी सिहाग का स्वागत करते आयोजक।
इस मोके पर सिहाग ने सभी पंचकुला वासियों व हरियाणा वासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई दी।
आज इस कार्यक्रम में पंचकुला के महापौर कुलभूषण गोयल, ओम प्रकाश देवीनगर, नगर निगम के पार्षद सोनिया सूद,जय कौशिक, गुरमेल कौर , पूर्व उपकुलपति राधेश्याम शर्मा सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग एवं महिलाऐ उपस्थित थीं।
जागृत ब्राह्माण सभा पंचकुला के प्रधान एम पी शर्मा, महासचिव विकास कौशिक एवं सभा के वरिष्ठ सदस्य के सी भारद्वाज ने सभी मेहमानों का भगवान परशुराम के नाम का मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में ओपी सिहाग को पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।