Haryana government retired officer association की बैठक संपन्न।

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

पंचकूला

आज 19 मार्च को Haryana Govt Rtd Officers Association की त्रैमासिक बैठक Hotel Pallavi Sector-5 पंचकुला में हुई। इस बैठक में पंचकुला में रहने वाले सेंकड़ों पूर्व अधिकारियों ने भाग लिया जो इस association के सदस्य हैं।
जजपा पंचकूला शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग एवं वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज भी हरियाणा की इस अति महत्वपूर्ण association के सदस्य हैं। ओ पी सिहाग ने भी इस मीटिंग को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *