दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com। चंडीगढ़ , 21 अप्रैल – हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबद्ध राजकीय/अराजकीय विद्यालयों/गुरूकुलों/विद्यापीठों के 9वीं व 11 वीं के शैक्षिक सत्र 2022-23 के छात्रों/छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक 24 अप्रैल से 08 मई, 2023 तक बोर्ड की वेबसाईट पर दिए गए लिंक पर अपलोड किए जाने हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय/अराजकीय विद्यालयों/गुरूकुलों/विद्यापीठों के 9वीं व 11 वीं के शैक्षिक सत्र 2022-23 के छात्रों/छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक 24 अप्रैल से 08 मई, 2023 तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉगिन आई.डी./पासवर्ड से लॉगिन करते हुए ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा छात्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए जाते हैं तो ऐसे छात्रों/छात्राओं को बोर्ड की आगामी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Users Today : 352
Users Yesterday : 393
Users Last 7 days : 3648
Users Last 30 days : 13864
Users This Month : 6787
Users This Year : 38439
Total Users : 38440
Views Today : 362
Views Yesterday : 410
Views Last 7 days : 3858
Views Last 30 days : 15524
Views This Month : 7271
Views This Year : 47461
Total views : 47462
Who's Online : 3
Leave a Reply