ओम महादेव कावड़ सेवा दल ने केदारनाथ भंडारे के लिए रवाना किया राशन भरा ट्रक ।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़

चंडीगढ़:-ओम महादेव कावड़ सेवा दल के द्वारा सैक्टर 45 चंडीगढ़ से केदारनाथ भंडारे के लिए राशन के ट्रक की रवानगी की गई।

सेवा दल के प्रधान नरेश गर्ग ने बताया कि भंडारा 23 अप्रैल 2023 से 15 जून 2023 तक सोनप्रयाग केदारनाथ धाम में लगाया जा रहा है।

हनी गुलाटी ने बताया कि भंडारे में रोजाना हजारों श्रद्धालुओं के खाना- रहना एवम दवाइयों का इंतजाम किया गया है। भक्तो के लिए भंडारा 24 घंटे लगातार चलता रहेगा। ट्रक रवानगी के समय गौरव श्रीवास्तव, सोनू गर्ग, अभिषेक, विनोद मित्तल, करन चावला, आशीष,पुनीत गोयल , जनेश अरोड़ा, संजीव शर्मा जी उपस्थित रहे।

केदारनाथ के लिए भंडारे के लिए सामान वाले ट्रक की रवानगी।

Similar Posts

प्राचीन कला केंद्र द्वारा वर्ल्ड डांस डे के उपलक्ष्य में एक नृत्य भरी शाम का आयोजन।केंद्र के छात्रों द्वारा खूबसूरत नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध। प्राचीन कला केंद्र जोकि भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य कलाओं को समर्पित एक ऐसी संस्था है जो पिछले 6 दशकों से निरंतर कला के प्रचार , प्रसार एवं विस्तार में कार्यरत है।

पंचकूला में बनेगा फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंम्पस-50 एकड़ भूमि की तलाश शुरू, इसी साल से शुरू हो सकती हैं कक्षाएं  -नया भवन बनने तक नगर निगम या एचएसवीपी की बिल्डिंग में होगी पढ़ाई-यूनिवर्सिटी की फैकल्टी टीम जल्द करेगी पंचकूला का दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *