दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़
चंडीगढ़:-ओम महादेव कावड़ सेवा दल के द्वारा सैक्टर 45 चंडीगढ़ से केदारनाथ भंडारे के लिए राशन के ट्रक की रवानगी की गई।
सेवा दल के प्रधान नरेश गर्ग ने बताया कि भंडारा 23 अप्रैल 2023 से 15 जून 2023 तक सोनप्रयाग केदारनाथ धाम में लगाया जा रहा है।
हनी गुलाटी ने बताया कि भंडारे में रोजाना हजारों श्रद्धालुओं के खाना- रहना एवम दवाइयों का इंतजाम किया गया है। भक्तो के लिए भंडारा 24 घंटे लगातार चलता रहेगा। ट्रक रवानगी के समय गौरव श्रीवास्तव, सोनू गर्ग, अभिषेक, विनोद मित्तल, करन चावला, आशीष,पुनीत गोयल , जनेश अरोड़ा, संजीव शर्मा जी उपस्थित रहे।
केदारनाथ के लिए भंडारे के लिए सामान वाले ट्रक की रवानगी।