डीपी वर्मा
कार्यक्रम में अग्रणी नागरिकों ने हिस्सा लिया।
आज 20 अप्रैल वीरवार को पंचकूला के सेक्टर 21 स्थित शहीद चंद्र शेखर आज़ाद सामुदायिक केंद्र में भारतीय मानक ब्यूरो (आई एस आई)तथा पाई अकैडमी द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें इसमें भारतीय मानक ब्यूरो चंडीगढ़ के एस्टिटेंट डायरेक्टर श्री हर्ष सोनाकर ने सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क तथा बिस मार्क के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की । इसमें सेक्टर के पार्षद सुनीत सिंगला , पाई अकेडमी पंचकुला की फ़ाउंडर प्रियंका पुनिया , भारत विकास परिषद से श्री जयपाल गर्ग ,सेक्टर 21 के आरएसडबलु के प्रधान डॉक्टर महेन्द्र कंबोज, निर्माणघर के संचालक तथा उद्योगपति मुकेश गोयल तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की ।इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया की आज के समय में उपभोक्ता के जागरूक होने कि साथ साथ सरकार को भी बिना मानक की वस्तुओं के उत्पादन तथा बिक्री पर शिकंजा कसने की ज़रूरत है । मुकेश गोयल ने सुझाव दिया कि बिना मानक की वस्तुओं की बिक्री को जीएसट से जोड़कर नियंत्रित किया जा सकता है । पार्षद सुमित सिंगला ने बीआईएस के प्रयासों की सराहना की । कार्यक्रम की संचालिका अंशिका ने बताया कि भारत मानक ब्यूरो उपभोक्ताओं को जागरूक करने वाली इस तरह की कार्यशालाओं का समय समय पर आयोजन करता रहता है ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी प्रियंका पुनिया के साथ।