भूमि अधिग्रहण में सरकार के रवैए को लेकर नाराज किसान करेंगे चुनाव का बहिष्कार !

0
Spread the love

जोगिंदर सिंह यादव

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

मानेसर /गुरुग्राम

आज मतलब 19 मार्च को गाँव नैनवाल के बाबा मोहनराम मंदिर शिवनारायन नमबरदार की अध्यक्षता मे गांव फाजलवास, कुकडौला, सहरावन और नैनवाल चार गांव की पंचायते शामिल हुई जो कुकडौला, फाजलवास, सहरावन, मौकलवास, खरखडी , बासलाम्बी , पुखरपूर की 1128 एकड़ भूमि व कासन, सहरावन व कुकडोला की 1810 एकड़ जमीन को बहुत ही सस्ती किमत पर अधिग्रहण कर रही है। अतः अब चारो गांव की पंचायत में निर्णय लिया है कि आगामी नगर -निगम चुनाव मानेसर MLA और MP के चुनावो का बहिष्कार करेंगे तथा 1128 व 1810 एकड़ मे बिस्वेदार, हिस्सेदार गांव व अन्य 29 गांव जो नगर-निगम मे आते है उन सभी गाॅवो की महापंचायत दिनांक 26.03.2023 रविवार को बडा जोहड शिवमंदिर पंचगाव मे करने का विचार-विमर्श करने उपरांत निर्णय हुआ है। अतः सभी हिस्सेदार और संबंधित व सहयोगी गांव वाशियो से अपील अधिक से अधिक संख्यात्मक संख्या मे पहुंचे और सामाजिक स्तर पर सक्रिय रुप से सहयोग व समर्थन के लिए आवाह्न करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed