सीएम्सी अस्पताल सेक्टर 17-सी में निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप अप्रैल 23 को। शहर के प्रख्यात डॉक्टर 10 स्पेशलिटीज में कंसल्टेशन देंगे

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़

ट्राइसिटी के लोगों के लिए सुनहरा अवसर

चंडीगढ़, अप्रैल 20: शहर में निजी क्षेत्र के सबसे पहले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, सेक्टर 17-सी स्थित चुटानी मेडिकल सेंटर (सीएम्सी अस्पताल) ऐतवार 23 अप्रैल को एक विशाल निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप तथा निशुल्क हेल्थ टेस्ट्स कैंप लगाने जा रहा है | यह कैंप अस्पताल के 45वें फाउंडेशन डे पर उसके दूरदर्शी संस्थापक प्रोफेसर (डॉ) पी अन्न चुटानी, पीजीआयी चंडीगढ़ के पूर्व डायरेक्टर, की याद में लगाया जा रहा है |

शहर में पहली बार अत्यधिक अनुभवी डॉक्टर, जिनमें पीजीआयी एवं जीएमसीएच-32 के एचओडीस भी शामिल हैं, लोगों को जनरल मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, आर्थोपेडिक्स, ईंइनटी, गायनेकोलोजी, डर्मेटोलॉजी, साइकाइट्री, जनरल सर्जरी, पेडियेट्रिक सर्जरी, डेंटिस्ट्री आदि स्पेशलिटीज में निशुल्क कंसल्टेशन देंगे|

हैमोग्राम, ब्लड शुगर, यूरिन साधारण जाँच, ब्लड प्रेशर, लम्बाई/वज़न/बीएम्ऑय टेस्ट भी निशुल्क किये जायेंगे |

क्या : निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप तथा निशुल्क हेल्थ टेस्ट्स कैंप
कब : अप्रैल 23 (ऐतवार)
कहाँ : सीएम्सी अस्पताल, SCO 52-54, सेक्टर 17-सी, चंडीगढ़ (ब्रिज मार्किट के नज़दीक)
समय: प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *