जैन मिलन द्वारा लगाया जायेगा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 वां भण्डारा

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

युद्धवीर

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

सैक्टर -27 बी चण्डीगढ़ में लगाया जायेगा।

चंडीगढ़:- जैन मिलन चण्डीगढ़ द्वारा इस बार 30 वां विशाल भण्डारा दिन शनिवार, दिनांक 22-04-2023 को प्रात: 10:30 से श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सैक्टर -27 बी चण्डीगढ़ में लगाया जायेगा। यह जानकारी जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धर्म बहादुर ने दी।

जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धर्म बहादुर ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभदेव यानि कि आदिनाथ जी ने एक बर्ष से अधिक समय तक गहन तपस्या करने के पश्चात नगर भ्रमण विहार करते हुए हस्तिनापुर पहुँचे, यहाँ पर राजा श्रेयांश ने उन्हे देखकर नवदा भक्ति पूर्वक पडगाहन करके भगवान की तीन परिक्रमा लगाकर तथा उनका पूजन करके व मन वचन काय की शुद्धि का निवेदन करके उस समय राजा श्रेयांश की रसोई मे गन्ने का रस विद्यमान था जोकि भगवान आदिनाथ ने स्वीकार किया तथा जैसे ही भगवान ने आहार ग्रहण किया गगन मे देवताओं का समूह एकत्रित होकर रत्नों की वर्षा करने लगे, मंदार पुष्प बरसने लगे,, मंद सुगंध पवन चलने लगी, दुंदभि बाजे बजने लगे तथा अहोदान महादान आदि ध्वनि से आकाश गुजने लगा। जिस दिन भगवान का प्रथम आहार हुआ था उस दिन वैशाख सुदी तृतीया थी तथा जहाँ पर भगवान का आहार होता है वहाँ पर सभी वस्तुऐं अक्षय हो जाती है तभी से अक्षय तृतीया का दिन इतना पवित्र माना जाने लगा। इसी पावन पर्व पर जैन मिलन चण्डीगढ़ द्वारा इस बार 30 वां विशाल भण्डारा दिनांक 22-04-2023 को प्रात: 10:30 से श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सैक्टर -27बी चण्डीगढ़ में लगाया जायेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *