शगुफ्ता परवीन
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
देहरादून। उत्तराखंड के जल संस्थान में किए गए 15 इंजीनियरों के तबादले। बीते बुधवार को शासन ने जल संस्थान के 15 सहायक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंताओं के तबादले कर दिए है।
अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि देहरादून में तैनात विनोद रमोला को अधीक्षण अभियंता टिहरी सर्किल, यशवीर मल्ला टिहरी से हरिद्वार सर्किल और अधीक्षण अभियंता राजीव सैनी को हरिद्वार से देहरादून भेजा गया है।
तबादले की इसी सूची में इंजीनियर अजय कुमार को हरिद्वार से खटीमा, मोनिका वर्मा को हल्द्वानी से बागेश्वर, रविशंकर लोशाली को खटीमा से हल्द्वानी, सहायक अभियंता राकेश कुमार को हरिद्वार से प्रभारी अधिशासी अभियंता हरिद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
वही इसी कड़ी में सहायक अभियंता विनय बिष्ट को देहरादून से घनसाली, अभय भंडारी को मसूरी से देहरादून, अब्दुल रशीद को देहरादून दक्षिण से हरिद्वार, हिमांशु नौटियाल को रायपुर से देहरादून दक्षिण, बदरे आलम को ऊधमसिंह नगर से देवप्रयाग, ललित मोहन पांडे को हल्द्वानी से ऊधमसिंहनगर और आनंद मोहन कंसल को देहरादून उत्तर से अनुरक्षण खंड देहरादून स्थानांतरित किया गया है।