अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार
दक्ष दर्पण समाचार सेवा। dakshdarpan2022@gmail.com

राजस्थान पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरोह के सदस्य सोने चांदी के आभूषण और बैग मोबाइल करते है चोरी, बसों और बस स्टैंड के आसपास करते हैं चोरी की वारदात, गैंग के सरगना सलीम के साथ ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं चोर गैंग के 7 सदस्य,दो उत्तराखंड के रहने वाले, गैंग के सदस्य मदद करने के बहाने देते हैं चोरी की वारदात को अंजाम, जिले में एक दर्जन वारदात तब तक कबूली, अन्य दो गैंग सभी है आरोपियों का संपर्क
सुशील कुमार (आई.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय, अजमेर, छवि शर्मा सर्कलअफसर उत्तर के निर्देशन एवं दलबीर सिंह पु. नि. थानाधिकारी सिविल लाईन्स जिला अजमेर के सुपरविजन गठित टीम की कार्यवाही। इस मामले में प्रोफेशनल सब इंस्पेक्टर सत्यवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
