दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला
पंचकुला ,18 अप्रेल: पंचकूला जिले की उपायुक्त प्रियंका सोनी जिन की हाल ही में यहां पर पोस्टिंग हुई है उनसे जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सुशील गर्ग पार्षद, राजेश निषाद पार्षद, के सी भारद्वाज संयोजक बुद्धजीवि प्रकोष्ठ, ईश्वर सिंहमार जिला महासचिव ,भीम गोड जिला महासचिव जजपा पंचकूला के साथ मुलाकात की तथा पंचकूला में जॉइन करने पर उनका स्वागत किया , उनको मुबारकबाद दी तथा उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जिले के प्रशासनिक अधिकारी जिले में जनहित व विकास कार्यों में और ज्यादा ध्यान देंगे।
जजपा शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि पंचकूला में समान रूप से विकास हो, शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने तथा पॉलीथिन का बिल्कुल खात्मा करने के ठोस प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि नए प्रशासनिक बदलाव से जिले में कानून का राज कायम होगा, अमन चैन होगा तथा विकास के ठोस कार्य होंगे। पंचकुला में आवारा पशुओ , आवारा कुत्ते तथा अवैध कब्जे की समस्या के समाधान के लिए नए सिरे से प्रयास होंगे ।
कार्यभार संभालने पर उपायुक्त प्रियंका सोनी को शुभकामनाएं देते ओपी सिहाग और जेजेपी के अन्य नेता।