दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला आज विमेंस इंडीयन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक तथा समाज सेविका श्रीमती प्रियंका पुनिया को विक्की टेक्नोलॉजी इम्पावरमेंट काउन्सिल इंडिया का नेशनल प्रेसिडेंट मनोनीत किया । विमन इंडियन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री महिला उधमियों को प्रोत्साहित करने तथा उनके लिए बिज़नेस के नए अवसर प्रदान करने वाला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। ये संगठन सरकारी एवं ग़ैर सरकारी संस्थानो से मिलकर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों का वहन भी करता है। श्रीमती पुनिया ने बताया कि टेक्नोलॉजी इम्पोवरमेंट कौंसिल का उदेश्य बच्चो के 21वी सदी के अनुरूप टेक्निकल स्किल का विकास करना है। उन्होंने बताया कि उनकी टेक्नोलॉजी इम्पावरमेंट काउंसिल ई कॉमर्स के माध्यम से महिला उधमियों को उनके व्यवसाय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में मदद करेगी ।इसके साथ ही उनकी काउंसिल डिजिटल स्पेस में महिलाओं की भागीदारी तथा यहाँ उनकी सुरक्षा के लिये भी जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी ।श्रीमती प्रियंका पुनिया विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अग्रणिय रहती है । वह नारी के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखती है। कई सालो से वो महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। शिक्षा को बदलाव के लिए सबसे बड़ा हथियार मानने वाली प्रियंका पुनिया का मानना है कि आज लड़कियों को परम्परागत विषय ना लेकर टेक्निकल विषयों को चुनना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार के अवसर सही रूप से प्रभावित क्षेत्र में मिले।इसके साथ ही दस राज्यों की भी प्रेसिडेंट बनाई गयी।चंडीगढ़ से वंदना कटारिया,हरियाणा प्रदेश से नीरज पन्नू ,पंजाब से शिम्पी शर्मा, दिल्ली से साक्षी दाँगी , उत्तराखंड से अमन , नागालैंड से सोनिका , महाराष्ट्र से पायल मलिक , राजस्थान से इशिता भूटानी तथा गुजरात से शेफाली को स्टेट प्रेसिडेंट बनाया गया । शी इकॉनमी , वीमेन इकॉनमी फोरम तथा विक़ी की फाउंडर हरबीन अरोड़ा ने टेक्नोलॉजी इम्पोवरमेंट काउंसिल को शुभकामनाएँ दी ।
Priyanka puniya