दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 18 मार्च, 2023: श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन द्वारा यहां 51वें सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के एक उद्योगपति परिवार का विशेष सहयोग रहा। भंडारे के लिए श्री श्याम कुमार माहेश्वरी एवं श्रीमती आभा माहेश्वरी ने आर्थिक सहयोग दिया।
उल्लेखनीय है कि श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन अन्न सेवा, शिक्षा सेवा और गौ सेवा के लिए काम करता है और जनकल्याण के कार्यों को प्रमुखता देता है। यह प्रति सप्ताह पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन करता है। इस शनिवार भंडारे का पूरा खर्च दिल्ली के माहेश्वरी परिवार ने उठाया।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के सेवादार श्री अमिताभ रूंगटा ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए वह माहेश्वरी दंपत्ति के हृदय से आभारी हैं। उनका एनजीओ जरूरतमंद लड़कियों की शिक्षा का खर्च वहन करने की भी योजना बना रहा है।