जजपा नेताओं ने बरवाला अनाज मंडी का किया दौरा । मंडी में आने वाले किसानों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए: सिहाग

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

डीपी वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@dakshdarpan24-ingmail-com

पंचकूला, 17 अप्रैल : जननायक जनता पार्टी पंचकूला के पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओ पी सिहाग के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों के साथ अनाज मंडी बरवाला का दौरा किया। उन्होंने मंडी में गेहूं की फ़सल की खरीद फरोख्त बारे सभी प्रबंधों का जायजा लिया तथा किसानो से बात की। सिहाग ने बताया कि मंडी में अपनी फ़सल बेचने आये किसानों ने गेहूं की की खरीदारी बारे किये गये सरकारी प्रबंधों बारे अपनी संतुष्टि दिखाई।
इस अवसर पर कुछ लोगों तथा आढ़तीओ ने जजपा नेताओं को बताया कि खरीदारी के बाद गेहूं उठान का कार्य काफी ढीला चल रहा है । जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने इस बारे जब मार्केट कमेटी के सचिव विशाल से बात की तो उन्होंने बताया कि इस सारे मामले बारे संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बात हो चुकी हैं तथा जल्दी ही समस्या का हल हो जाएगा।सिहाग ने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि अनाज मंडी में अपनी फ़सल बेचने आये किसानों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए वे हमारे अन्नदाता हैं।
इस अवसर पर जजपा नेता देवखान हरियाली , के सी भारद्वाज, पार्षद राजेश निषाद, राय सिंह प्यारेवाला ,ईश्वर सिंह सिंहमार ,सुरिन्दर चड्डा, रामफल यादव ,भीमगोड, नरिंदर राणा, मनीष राणा, मनीष गुजर, अजय गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जज्बा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता।

मंडी में बिक्री के लिए आए गेहूं कि एक ढेरी का जायजा लेते जेजेपी नेता ।

मंडी में काफी देर रहकर स्थिति का जायजा लिया जेजेपी नेताओं ने।

गेहूं की गुणवत्ता को जांचते जेजेपी नेता।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *