दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़
नेटबाल की टीम स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया एवं स्टाफ के साथ।
फस्ट फाइव जूनियर एवं सब जूनियर हरियाणा राज्य वुमैन नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि 13 से 15 अप्रैल 2023 को सिसाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें सोनीपत की टीम ने जूनियर वर्ग में रजत पदक व सब जूनियर में कांस्य पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले का नाम रोशन किया। जूनियर वर्ग में प्रताप स्कूल खरखौदा की पलक, निशु व विधि तथा सब जूनियर वर्ग में कशिश ने उम्दा खेल प्रदर्शन करते हुए सोनीपत जिले को रजत व कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, सोमबीर आर्य, नैटबाल कोच संसार दहिया, खिलाड़ी कशिश के पिता राजेश कुमार आदि महानुभावों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जग उत्थान खेल समिति के अध्यक्ष सोमबीर आर्य ने बताया कि प्रताप विद्यालय विश्व का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहाँ शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। यहाँ पर 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। यहाँ के खिलाड़ी प्रतिदिन किसी न किसी खेल में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिस तरह से यहाँ के खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं मुझे पुरा विश्वास है कि यहाँ के खिलाड़ी ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। यहाँ के शिक्षक और प्रशिक्षक प्रतिदिन बहुत अधिक पुरूषार्थ करते हैं तथा विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास करते हैं। यहाँ पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी और खिलाड़ी शत प्रतिशत कामयाब होकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कोच संसार दहिया ने बताया कि उपरोक्त चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पलक का चयन राष्ट्रीय कैंप में हुआ है। इससे पलक व विधि साउथ एशियन चैम्पिशनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय में छात्रावास के विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के लिए शुद्ध व पौष्टिक भोजन के लिए प्रताप फॉर्म व पौष्टिक दूध के लिए 500 गाय-भैसों की प्रताप डेयरी खोल रखी है। हमें अभिभावकों द्वारा भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। हम भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर परिणाम देने के निरंतर प्रयास करते रहेंगे। खिलाड़ियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया। खिलाड़ी निशु ने बताया कि वह प्रताप स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। उसने राष्ट्रीय स्तर पर 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक प्राप्त किया है। जिसके परिणामस्वरूप हरियाणा सरकार द्वारा उसे 5 लाख 50 हजार की नकद राशि प्राप्त हो चुकी है। इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति, अपने प्रशिक्षक संसार दहिया व हरियाणा सरकार का धन्यवाद करती है।