राजेश खुल्लर ने कार्यभार ग्रहण किया।

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़, 17 अप्रैल – भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेश खुल्लर ने आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया।

Rajesh Khullar IAS

इस अवसर पर चकबंदी एवं भू- रिकॉर्ड विभाग की निदेशक आमना तसनीम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री राजेश खुल्लर का स्वागत किया।

इस मौके पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

Similar Posts

प्राचीन कला केंद्र द्वारा वर्ल्ड डांस डे के उपलक्ष्य में एक नृत्य भरी शाम का आयोजन।केंद्र के छात्रों द्वारा खूबसूरत नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध। प्राचीन कला केंद्र जोकि भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य कलाओं को समर्पित एक ऐसी संस्था है जो पिछले 6 दशकों से निरंतर कला के प्रचार , प्रसार एवं विस्तार में कार्यरत है।

नीलम अहलावत बनीं भाजपा महिला मोर्चा की रोहतक लोकसभा प्रभारी। 1500 महिलाओं को ऋण रुपी सहायता राशि देकर आत्मनिर्भर बना चुकीं हैं नीलम।- जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की हरियाणा में पहली महिला चेयरपर्सन हैं नीलम।- जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सभी चेयरमैन का भी करतीं हैं नेतृत्व।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *