पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट । पुलिस कस्टडी में मारे गए अतीक अशरफ मामले की और सीबीआई से जांच की मांग।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

नई दिल्ली।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी

अमिताभ ठाकुर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की गई है. उन्होंने इस हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की है.


अतीक और अशरफ हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी चिट्ठी के तौर पर दायर की गई है. सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी

अमिताभ ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम लेटर पिटीशन भेजा है. ठाकुर ने इस मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

अपनी याचिका में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि भले ही अतीक अहमद और उसके भाई अपराधी थे, लेकिन जिस प्रकार से उनकी हत्या हुई है, उस पृष्ठभूमि को देखते हुए इस कांड के राज्य पोषित होने की पर्याप्त आशंका दिखती है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के बाद जिस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले में ढील बरतने की भूमिका बनाई है उससे नहीं लगता कि कोई ठोस जांच और कार्रवाई होगी.

अमिताभ ठाकुर ने आगे कहा,’मामले में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं होने से भी इस मामले में उच्च स्तरीय षडयंत्र की प्रबल आशंका दिखती है. भले ही कोई व्यक्ति अपराधी क्यों ना हो, किंतु किसी भी व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में राज्य संपोषित षड्यंत्र करके हत्या कर दिया जाना किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है. इन स्थितियों में यदि इस बात की जरा भी आशंका है कि यह राज्य पोषित हत्या हो सकती है तो निश्चित रूप से इसकी जांच स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं की जा सकती.’


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *