युद्धवीर
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
खरड़ मोहाली
मोनिका घई ।
एमजी इनोवेटर्स और टू आरआर प्रोडक्शंस (मोनिका घई) ने 19 अप्रैल को रियात-बाहरा यूनिवर्सिटी में आइकोनिक वीमेंस प्राइड अवॉर्ड्स का आयोजन किया है। एम जी इनोवेटर्स की प्रबंध निदेशक मोनिका घई ने एक प्रेस नोट के माध्यम से मीडिया के साथ इस कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि कार्यक्रम शाम 5:00 बजे शुरू होगा जिसमें सूद चैरिटी फाउंडेशन की निदेशक मालविका सूद और सीनियर उपाध्यक्ष (जिला मोगा) मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित महिला गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। गुरनजर, सिंगा, अशोक मस्ती, प्रीति सप्रू, शंकर साहनी, इंद्रजीत निक्कू, मन्नत नूर, जैसे पॉलीवुड कलाकार। अमर नूरी शविंदर महल, गुरप्रीत भंगू मलिकित रूनी, सीमा कौशल आदि। एवं खेल चैम्पियन जैसे: हरप्रीत कौर (एशिया प्लेयर) अमनदीप कौर (नेशनल प्लेयर कबड्डी कोच) मनप्रीत कौर (नेशनल प्लेयर ताइकमांडो ब्लैक बेल्ट) आदि। इसके अलावा कई एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिष्ठित महिला गौरव पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी प्रतिष्ठा हासिल करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करना है ताकि अन्य महिलाएं भी उनसे प्रेरित होकर समाज की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। आगे बात करते हुए मोनिका घई ने कहा कि वह इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि एक मजबूत महिला होने के नाते मेरा पहला बड़ा कर्तव्य है कि समाज की अन्य महिलाओं को वह सम्मान दिलाऊं जिसकी वे हकदार हैं, जिसके लिए मेरी टीम पिछले एक महीने से लगातार काम कर रही है.