पीएम श्री स्कूलों में तब्दील होने वाले सरकारी स्कूलों में कालका पिंजौर दून रायतन मोरनी के स्कूलों का नाम नहीं : विजय बंसल।इलाके के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भेदभाव दुर्भाग्यपूर्ण : दीपांशु बंसल

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

(पिंजौर न्यूज ब्यूरो 16 अप्रैल 2023)हरियाणा में 124 पीएम श्री स्कूलों को खोलने की योजना का लाभ कालका पिंजौर दून रायतन मोरनी क्षेत्र के स्कूलों को नहीं मिल पाएगा।पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि इलाके का विधानसभा और लोकसभा में कमजोर नेतृत्व एवम प्रदेश सरकार की अनदेखी और भेदभावपूर्ण रवैए का खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट ने कहा कि इलाके के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी भेदभाव दुर्भाग्यपूर्ण है जोकि क्षेत्र के बच्चो की शिक्षा पर बुरा प्रभाव डालेगा।

विजय बंसल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 124 पीएम श्री स्कूल खोलने की मंजूरी तो दी परंतु जिला पंचकुला के कालका,पिंजौर, दून, रायत्न एवम मोरनी ब्लाक को नकार दिया।ऐसे में अब शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने और मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा में 124 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को पीएम-श्री स्कूल का दर्जा दिया जा रहा है तो इलाके के स्कूल फिर अनदेखी का शिकार हो रहे हैं।

विजय बंसल का कहना है कि ऐसा पहली मर्तबा नहीं हुआ,पूर्व में भी जब भाजपा सरकार द्वारा संस्कृति मॉडल स्कूल बनाए गए थे तब भी शिक्षा मंत्री की घोषणा के बावजूद पिंजौर में संस्कृति मॉडल स्कूल नही बना।

विजय बंसल ने कहा कि खंड पिंजौर में पंचकुला के स्कूल भी है,और खंड पिंजौर की खानापूर्ति पूरी करने के लिए पंचकूला में स्कूल अपग्रेड कर दिए जाते है जबकि असल में आवश्यकता पिंजौर में खोलने की है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल ने कहा कि पूरे हरियाणा में 124 पीएम श्री स्कूलों खोलने की योजना के बावजूद कालका पिंजौर दून रायतन क्षेत्र के निराशा हाथ लगी है।इसके साथ ही कमजोर नेतृत्व का खामियाजा जनता भुगत रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *