डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
Rajesh Khullar IAS
FCR Hry
चण्डीगढ़ आखिरकार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश खुल्लर ने हरियाणा के एफसीआर के रूप में अपनी नई पारी शुरू कर दी है। चर्चा थी कि उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में काम करने का मौका दिया जा रहा है परंतु अभी वे कुछ महत्वपूर्ण विभागों के साथ एफ सीआर के रूप में ही काम करेंगे परंतु जल्दी ही उन्हें प्रधान सचिव भी बनाया जा सकता है।
सरकार ने हॉल में कई आईएएस अफसरों के तबादलों और नियुक्तियों की जो सूची जारी की है उससे भी लगता है कि इस मामले में श्री खुल्लर की पसंद काम कर रही है। सुधीर राजपाल आईएएस को कृषि जैसे विभाग की बागडोर देना महत्वपूर्ण है। राजेश खुल्लर मौजूदा सरकार के लिए महज एक नौकरशाह नहीं बल्कि संकटमोचक भी है।
पहले भी उन्होंने अपने प्रशासनिक कौशल का परिचय देकर सरकार को मजबूत करने और प्रदेश की जनता को राहत देने की जो कोशिश की उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। श्री खुल्लर के बारे में एक आम राय यह है कि वह काम को लटकाते नहीं निपटाते हैं।वे हरियाणा के सारे प्रशासनिक अधिकारियों की आदतों और क्षमताओं को जितना अच्छी तरह से राजेश खुल्लर जानते हैं शायद ही कोई और जानता हो। जानकार बड़े दावे से यह करते देखे जा सकते हैं कि राजेश खुल्लर सरकार को बहुत अच्छी तरह से संभाल सकते हैं। यही कारण है कि पूरे प्रदेश में यह माना जा रहा है कि बेशक श्री खुल्लर इसी वर्ष अगस्त में सेवानिवृत्त हो जाएंगे, लेकिन उसके बावजूद भी वे लंबे समय तक सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे।