जेम्स रॉयल
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
वैशाखी के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी।
महक बावा सिम्मी गिल किरण जांडू और मास्टर रोमन बावा बने स्टार ऑफ़ ट्राई सिटी क्लब के ब्रांड एंबेसडर और प्रियंका कौर बनी बैसाखी क्वीन प्रीती अरोड़ा इंटरटेनमेंट द्वारा बैसाखी का प्रोग्राम का आयोजन होटल सॉलिटेयर में किया गया जिसमें 70 महिलाओं ने भाग लिया इसमें मुख्य अथिति में सविता खिंदरी समाज सेविका नै शिरकत की ज्यूरी में गुर्बल कौर और गुरप्रीत सिद्धू और स्पेशल गेस्ट में सुपर्णा बर्मन किरिष्ण बर्मन शाहिदा और कीर्ति ने शिरकत की क्लब की प्रधान प्रीति अरोरा का कहना है की पंजाबी सभाचार को बरहावा देने के लिए बैसाखी का आयोजन किया गया है इस में महिलाए सूट और फुलकारी चुनी पहन कर आई महिलाओं ने गिद्दा बोलिया और पंजाबी डांस किया इस प्रोग्राम में बासाखी क्वीन चुनी गई और क्लब द्वारा चार ब्रांड एम्बेसडर चुने गए सिम्मी गिल किरण जांडू महक बावा और बच्चो में रोमन बावा बने ब्रांड अमेस्डर सीमा ठाकुर एडवाइजर ने बताया हम हर त्योहार बहुत धूम धाम से मनाते है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी इन तिहोरों का महत्व जान सके मधु बाला ऋतु सिंह डिंपल परमार मीनाक्षी ऋतु बंसल सभी महिलाओं ने बहुत एंजॉय किया बच्चों ने डांस परफॉर्मेंस की सबको गिफ्ट्स दिए गए गीतू वर्मा ऋतु धीमान ने डांस परफॉर्मेंस की प्रधान प्रीति अरोरा का कहना है की हम घरेलू महिलाओं की प्रतिभा को हमेशा प्रयास करते है सभी ने बहुत एंजॉय किया